चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बाद श्रेयस अय्यर ने कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर अपडेट दिया।मैच के शुरुआती 10 ओवरों के अंदर ही मोहम्मद शमी को अपनी पिंडली में दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।

वहीं,  कप्तान रोहित शर्मा भी काफी समय तक मैदान से बाहर रहे। माना जा रहा है कि उन्हें हैमस्ट्रिंग में परेशानी हो रही थी।गेंदबाजी के आखिरी ओवरों में रोहित को दौड़ने में दिक्कत हो रही थी। कमेंट्री के दौरान पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी कहा कि रोहित की बाईं हैमस्ट्रिंग में समस्या दिख रही है। दूसरी तरफ, शमी कुछ समय बाद मैदान पर लौटे और दोबारा गेंदबाजी की। हालांकि, उन्होंने पूरे 10 ओवर नहीं डाले, लेकिन पहले स्पेल की तुलना में बेहतर लय में नजर आए।

भारत के लिए यह चोट की चिंता इसलिए भी बढ़ सकती है क्योंकि टीम का ग्रुप स्टेज में सिर्फ एक और मुकाबला बचा है। हालांकि, भारत सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब है, जो 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब श्रेयस अय्यर से रोहित और शमी की फिटनेस को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ियों की स्थिति ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है।

भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कहा, “नहीं, ऐसा कुछ नहीं है। मेरी उनसे थोड़ी सी बातचीत हुई थी, दोनों ही हालात से सहज महसूस कर रहे थे, और हां, मेरी जानकारी के अनुसार कोई समस्या नहीं है।”

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली तो वहीं अय्यर ने भी 56 रन की पारी खेलते हुए टीम को 242 के लक्ष्य तक आसानी से पहुंचा दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *