भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए रोके जाने के बाद अब इसे दोबारा शुरू करने की हरी झंडी मिल गई है। 17 मई से टूर्नामेंट का दोबारा आगाज़ होने जा रहा है, जिसे ‘IPL 2025 2.0’ के रुप देखा जा रहा है। हालांकि इस री-स्टार्ट के साथ ही 3 इंग्लिश खिलाड़ियों की विदाई ने की 3 टीमों की चिंताएं बढ़ा दी है।

मजे की बात ये है कि ये टीमें प्लेआफ में प्रवेश करने की बिल्कुल दहलीज पर खड़ी हैं। जिनके खिलाड़ियों के बाहर होने से उन्हें बड़ा झटका लगा है, क्योंकि ये इंग्लिश खिलाड़ी अब अपने नेशनल ड्यूटी पर चले जाएंगे, और अपने देश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे।

कौन से खिलाड़ी होंगे बाहर

गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर, RCB के जेकब बैथल और मुंबई इंडियंस के विल जैक्स अपनी-अपनी टीमों का साथ छोड़ने जा रहे हैं। ये तीनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे और टी-20 सीरीज में चयनित हुए हैं, जिसकी वजह से उन्हें IPL बीच में ही छोड़ना पड़ रहा है।

दरअसल इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज 29 मई से 3 जून तक खेली जाएगी, जबकि टी-20 मुकाबले 6 जून से 10 जून के बीच आयोजित होंगे। इधर IPL 2025 में प्लेऑफ मुकाबले 29 मई से शुरू होकर फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाना है। ऐसे में इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी उनकी फ्रेंचाइज़ियों के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकती है।

तीनों टीमें शानदार स्थिति में

GT, RCB और मुंबई इंडियंस की टीमें इस सीजन अभी तक शानदार स्थिति में नजर आई हैं। GT और RCB ने इस सीजन अभी तक लीग स्टेज में 11-11 मुकाबले खेले हैं। जिसमें 8-8 मैचों में जीत के साथ दोनों टीमें पहले और दूसरे पायदान पर हैं। दोनों के पास 16-16 अंक हैं। वहीं मुंबई इंडियंस 12 मैचों में 7 जीत के साथ चौथे पायदान पर है। उसने भी प्लेआफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। विदेशी खिलाड़ियों का बाहर होना इनके लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *