भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, 10 मई को दोनों देशों के बीच युद्धविराम हो चुका है, अब लीग के जल्द ही फिर से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस स्थगन से जहां फैंस और आयोजकों को नुकसान हुआ, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए यह एक वरदान साबित हुआ।
RCB के कप्तान रजत पाटीदार को हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग के दौरान उंगली में चोट लग गई थी। इस चोट के चलते उन्हें कम से कम 2 मैचों से बाहर बैठना पड़ सकता था। लेकिन IPL के स्थगित हो जाने के चलते पाटीदार को आराम और रिकवरी का जरूरी समय मिल गया। डॉक्टरों ने उन्हें 10 दिनों तक प्रैक्टिस से दूर रहने और स्प्लिंट पहनने की सलाह दी थी।
लखनऊ से बेंगलुरु लौटे पाटीदार
अब माना जा रहा है कि वह पूरी तरह फिट होकर अगले मैच में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे और टीम की कप्तानी दोबारा संभालेंगे। 10 मई को रजत पाटीदार RCB टीम के साथ लखनऊ से बेंगलुरु लौट आए। वहां टीम का एक अहम मुकाबला होना था, जिसे सुरक्षा कारणों के चलते रोक दिया गया। फिलहाल टीम बेंगलुरु में ही है, पाटीदार की उपस्थिति RCB के लिए राहत की खबर है।
जितेश शर्मा को मिलने वाली थी कमान
अगर पाटीदार बाहर हो जाते, तो RCB की कप्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा को सौंपी जानी थी। वह पहले भी पंजाब किंग्स के लिए कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं। इस मौके को लेकर जितेश ने कहा कि, “मुझे जो मौका मिला, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। RCB की कप्तानी करना मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ी बात थी। मैं सोच रहा था कि सही संयोजन क्या होगा क्योंकि देवदत्त पडिक्कल और रजत पाटीदार दोनों उपलब्ध नहीं थे, और उनकी जगह लेना एक बड़ी जिम्मेदारी थी।”
बता दें कि विराट की टीम RCB इस सीजन अच्छी लय में नजर आ रही है। उसने इस सीजन अपने 11 में से 8 मुकाबले जीते हैं। 16 अंकों के साथ वह अंकतालिका में दूसरे पायदान पर है। इस बार RCB के चैंपियन बनने के प्रबल चांस हैं।