इन दिनों IPL 2025 का रोमांच अपने चरम है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। बुधवार को रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक स्टोरी शेयर कर अपने फैसले की जानकारी दी। रोहित ने अपने पोस्ट में प्रशंसकों के समर्थन और प्यार के लिए आभार जताया और बताया कि वह अब टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए नहीं खेलेंगे।
रोहित शर्मा ने अपनी टेस्ट कैप की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “हैलो, मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। व्हाइट जर्सी में देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात रही है। इतने सालों तक आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।”
इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है टीम इंडिया
रोहित शर्मा का यह फैसला टीम इंडिया के आगामी इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले आया है, जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से शुरू होगा। रोहित के संन्यास के बाद टीम इंडिया को नया टेस्ट कप्तान मिलने वाला है। जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत इस दौड़ में शामिल हैं।
इससे पहले रोहित शर्मा ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी-20 क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह वनडे क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे।
रोहित शर्मा का टेस्ट करियर
बता दें कि, रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में कुल 67 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 12 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 4301 रन बनाए। उनका टेस्ट बल्लेबाजी औसत 40.57 रहा। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुके हैं। आखिरी बार वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट मैच खेले थे।
रोहित का यह फैसला ऐसे समय आया है, जब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि इंग्लैंड दौरे से पहले उनसे टेस्ट की कप्तानी छीनी जा सकती है। लेकिन इससे पहले ही रोहित ने खुद को टेस्ट क्रिकेट से अलग कर लिया।