सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान पैट कमिंस ने IPL 2025 में वो कारनामा कर दिखाया है, जो अब तक 18 साल के इतिहास में कोई भी कप्तान नहीं कर सका था। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कमिंस की कप्तानी और गेंदबाजी दोनों ही रंग में दिखीं।
इस अहम मैच में पैट कमिंस ने पावरप्ले के अंदर ही दिल्ली के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर इतिहास रच दिया। खास बात यह रही कि कमिंस ने पावरप्ले में तीन ओवर डाले और हर ओवर की पहली गेंद पर विकेट लिया। वह ऐसा कारनामा करने वाले IPL इतिहास के पहले ‘बॉलिंग कप्तान’ बन गए हैं।
बारिश से मैच बेनतीजा रहा
हालांकि बारिश के चलते DC और SRH के बीच सोमवार शाम खेला गया यह मुकाबला बेनतीजा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने हैदराबाद में खेले गए इस मुकाबले में निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए थे।
कमिंस की धारदार गेंदबाजी ने न सिर्फ दिल्ली की बल्लेबाजी की कमर तोड़ी, बल्कि हैदराबाद को मुकाबले में बनाए रखा। हालांकि, टूर्नामेंट में अब तक SRH का प्रदर्शन औसत से नीचे ही रहा है।
प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होती दिख रही SRH
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम IPL 2025 में अब तक 10 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें उसे केवल 3 में जीत और 7 में हार मिली है। टीम फिलहाल 7 अंकों के साथ अंक तालिका के निचले हिस्से में बनी हुई है।
SRH के पास अब सिर्फ 4 मैच बचे हैं। अगर टीम ये सभी मुकाबले जीत भी लेती है, तब भी उसके अधिकतम 14 अंक ही होंगे। जबकि इस सीजन की प्लेऑफ रेस को देखते हुए यह साफ है कि 16 अंक तक पहुंचना जरूरी हो सकता है। अब तक 4 टीमें 14 या उससे ज्यादा अंक हासिल कर चुकी हैं, जिससे SRH की राह और भी मुश्किल हो गई है।