आईपीएल 2025 से पहले रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर ने क्रिकेट फैंस को चौंकाते हुए आगामी सीजन से पहले अपने कप्तान के नाम का ऐलान किया और वो कोई और नहीं बल्कि भारत के उभरते हुए बल्लेबाज रजत पाटीदार है। पाटीदार के कप्तान बनने के बाद ही सोशल मीडिया पर ये खबर उछलने लगी की आरसीबी में विराट कोहली जैसे दिग्गज के रहते हुए आखिरकार मैनेजमेंट ने किसी और को कप्तान के तौर पर नियुक्त क्यों किया।

रजत पाटीदार को कप्तान नियुक्त करने के फैसले का आरसीबी फैंस ने स्वागत किया। हालांकि, कुछ फैंस निराश भी हुए क्योंकि वे चाहते थे कि दिग्गज विराट कोहली एक बार फिर फ्रेंचाइजी की कप्तानी करें। मेगा-ऑक्शन के बाद कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा गया था कि कोहली एक बार फिर आरसीबी की कप्तानी करने में रुचि रखते हैं। हालांकि, 36 वर्षीय कोहली अब बैंगलोर की टीम के लिए बतौर विशेषज्ञ बल्लेबाज खेलना जारी रखेंगे।

1983 में भारत की वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे कृष्णमाचारी श्रीकांत का कहना है कि कोहली ने अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए आरसीबी की कप्तानी का प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया होगा।

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल ‘चीकी चीका’ पर बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि विराट ने कप्तानी के लिए मना कर दिया होगा। उन्होंने कहा होगा ‘मैं अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहता हूं।’ मुझे लगता है कि यह सब विराट कोहली के साथ चर्चा करके ही तय हुआ होगा।”

पाटीदार ने घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश की कप्तानी की है। श्रीकांत ने कहा कि चूंकि पाटीदार आईपीएल में नए कप्तान हैं, इसलिए उन पर ज्यादा दबाव नहीं होगा। पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत ने यह भी कहा कि अगर पाटीदार को मदद की जरूरत पड़ी, तो कोहली उन्हें मार्गदर्शन देने के लिए तैयार रहेंगे।

श्रीकांत ने आगे बात करते हुए कहा, “रजत पाटीदार एक अच्छा चुनाव हैं। वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अच्छी बात यह है कि उन पर ज्यादा उम्मीदें नहीं होंगी। जब हमने 2007 में धोनी को टी20 वर्ल्ड कप का कप्तान बनाया था, तब उन पर और टीम पर ज्यादा उम्मीद नहीं थीं। यह कुछ वैसा ही है…रजत पाटीदार से कप्तान के रूप में उम्मीदें ज्यादा नहीं हैं। वह अपने फैसले खुद लेंगे। वह विराट कोहली से परामर्श करेंगे, जो उन्हें मार्गदर्शन देंगे।”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *