दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में RCB ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम 8 विकेट पर सिर्फ 162 रन ही बना सकी। RCB की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।

वहीं 163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की टीम ने 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। अंत में टीम डेविड ने मात्र 5 गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई।

अक्षर पटेल ने हार के बाद जताई निराशा

मैच के बाद DC के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा, “हम 10-15 रन कम बना पाए। पिच की स्थिति पहली पारी में थोड़ी चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन दूसरी पारी में ओस ने बल्लेबाजी को आसान बना दिया। हमने कुछ अहम कैच छोड़े, जिन्हें लेना जरूरी था। हमारा इरादा अच्छा था, लेकिन विकेट थोड़ा अनिश्चित था।”

अक्षर ने आगे कहा, “अगर कोई बल्लेबाज टिक जाता, तो हम ज्यादा रन बना सकते थे। ओस की वजह से गेंद बल्ले पर अच्छी आ रही थी। केएल राहुल अच्छी फॉर्म में थे, इसलिए उन्हें नंबर 4 पर भेजा गया। मैदान का एक हिस्सा छोटा भी था, जिससे रन बनाना आसान हो सकता था।”

बता दें कि इस हार के साथ दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ की राह और मुश्किल होती नजर आ रही है, वहीं RCB ने इस जीत के साथ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। वह अंकतालिका में पहले पायदान पर पहुंच चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *