पैट कमिंस की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शुक्रवार को IPL 2025 में इतिहास रच दिया। चेपॉक स्टेडियम में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर SRH ने 5 विकेट से अहम जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही हैदराबाद की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें मजबूत हो गई हैं, जबकि धोनी की कप्तानी वाली टीम CSK की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

इस सीजन में CSK की यह घरेलू मैदान पर चौथी हार रही, जो किसी भी एक IPL सीजन में अब तक की सबसे ज्यादा घरेलू हार है। मुकाबले के बाद कप्तान एमएस धोनी निराश नजर आए और उन्होंने अपनी टीम के बल्लेबाजों की जमकर आलोचना की।

155 रन पर्याप्त नहीं था

धोनी ने कहा कि, “हम लगातार विकेट गंवाते रहे। पहली पारी में विकेट थोड़ा बेहतर था और 155 रन पर्याप्त नहीं थे, क्योंकि विकेट उतना टर्न नहीं कर रहा था। हमें बोर्ड पर 15-20 रन और जोड़ने चाहिए थे। ब्रेविस ने शानदार बल्लेबाजी की, और हमें मिडिल ऑर्डर में कुछ ऐसा ही प्रदर्शन चाहिए।”

उन्होंने आगे यह भी कहा कि स्पिन गेंदबाजों के सामने टीम का संघर्ष जारी है। कहा कि “हमें अपने एरिया में गेंदबाजों को चुनकर बड़े शॉट खेलने चाहिए थे, लेकिन हमने वहीं गलती की। इस तरह के टूर्नामेंट में अगर खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो बदलाव जरूरी हो जाता है।”

प्लेइंग-11 में बदलाव के संकेत

धोनी ने संकेत दिए कि टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा, “अगर एक-दो खिलाड़ी ही खराब फॉर्म में हों तो उन्हें मौके दिए जा सकते हैं, लेकिन जब 4 खिलाड़ी एक साथ फ्लॉप हों तो फिर बदलाव करना पड़ता है।”

बता दें कि इस हार के साथ CSK की प्लेऑफ की राह और मुश्किल हो गई है, जबकि SRH ने चेन्नई के गढ़ में जीतकर बाकी टीमों को कड़ा संदेश दे दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *