IPL 2025 में LSG के कप्तान और IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत इस समय अपने करियर के बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। DC के खिलाफ हाल ही में खेले गए मुकाबले में पंत 7वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए, इस दौरान सिर्फ 2 गेंद ही शेष थी। इससे पहले वह बॉउंड्री पर खड़े मायूस नजर आ रहे थे, जिसे देखकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह भी हैरान रह गए।
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर सवाल उठाते हुए कहा, “ऋषभ पंत ने नंबर 7 पर बल्लेबाजी क्यों की? यह मेरी समझ से बाहर है। अगर वह फॉर्म में नहीं हैं, तो भी वह टीम के कप्तान हैं। आप टॉस पर उन्हें भेजते हैं, लेकिन बल्लेबाजी के समय उन्हें आखिर में भेजा गया। यह फैसला किसका था?”
पंत का बॉडी लैंग्वेज डगमगाया
उन्होंने आगे कहा, “अब्दुल समद और आयुष बदोनी जैसे खिलाड़ी पंत से पहले बल्लेबाज़ी करने आए। इससे साफ है कि या तो यह फैसला टीम मैनेजमेंट का था या खुद पंत का। लेकिन पंत का बॉडी लैंग्वेज कुछ और ही कहानी कह रहा था। वह गुस्से में और मायूस नजर आ रहे थे। लगता है टीम में कुछ ऐसा हुआ जिससे वह असहज महसूस कर रहे थे।”
हरभजन ने यह भी कहा कि अगर कप्तान ही खुश नहीं है, तो टीम की जीत की उम्मीद कैसे की जा सकती है। उन्होंने पंत को एक सम्मानजनक और टीम के लिए समर्पित खिलाड़ी बताया, लेकिन इस तरह की स्थिति पर चिंता जताई।
इस सीजन ऋषभ पंत का प्रदर्शन
इस सीजन ऋषभ पंत का प्रदर्शन काफी फीका रहा है। उन्होंने अब तक 9 मैचों में सिर्फ 106 रन बनाए हैं, जिसमें एक पारी में 63 रन शामिल हैं। बाकी मुकाबलों में उनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा है। वहीं LSG की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। टीम ने अब तक 9 में से 5 मुकाबले जीते हैं और वह अंक तालिका में छठे स्थान पर है। आगे के 5 मुकाबलों में उसे कम से कम 4 जीत दर्ज करनी होंगी ताकि प्लेऑफ में जगह बना सके।
बता दें कि, लखनऊ का अगला मुकाबला 27 अप्रैल, रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में होगा, जो दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।