पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में एक अजीबो-गरीब घटना ने क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। यह घटना IPL के ‘थप्पड़ कांड’ से मेल खाती है, जब पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने एस. श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था। इस बार PSL के एक मैच में मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच खेलते हुए दो खिलाड़ियों के बीच एक थप्पड़ जड़ने का मामला सामने आया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जश्न मनाने के दौरान हुई घटना
मंगलवार को मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा था। जिसके 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर उबैद शाह ने सैम बिलिंग्स का विकेट लिया, और जश्न मनाने के चक्कर में उबैद शाह विकेटकीपर उस्मान खान के पास गए।
लिंक-https://x.com/Yaghnesh1/status/1914749368772780241
इस दौरान उनकी खुशी इतनी ज्यादा थी कि वह ठीक से हाई-फाई देने के बजाय, सीधे उस्मान खान को थप्पड़ मार बैठे। यह थप्पड़ उस्मान खान के चेहरे पर पड़ा, जिससे वह जमीन पर गिर गए।
उस्मान खान ने खेलना जारी रखा
हालांकि, थप्पड़ लगने के बाद भी उस्मान खान ने मैच से बाहर नहीं होने का निर्णय लिया और अपने खेल को जारी रखा। उन्होंने विकेटकीपिंग की और एक शानदार कैच भी पकड़ा, जिसका क्रिकेट फैंस सराहना कर रहे हैं।
मुल्तान-सुल्तांस ने मुकाबले को किया अपने नाम
इस मैच में मुल्तान सुल्तांस ने लाहौर कलंदर्स को 33 रन से हराया। मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बनाए। जिसके जवाब में लाहौर कलंदर्स 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 195 रन ही बना पाई।
उबैद शाह ने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट झटके, जिसमें सैम बिलिंग्स उनका आखिरी शिकार बने। इस शानदार प्रदर्शन से उन्होंने मुल्तान सुल्तांस की जीत में अहम योगदान दिया।