IPL की सबसे लोकप्रिय टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस बार अपने नाम और फैन बेस के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। जहां एक समय था जब धोनी की अगुवाई वाली इस टीम के मैच के टिकट चंद मिनटों में बिक जाया करते थे, वहीं IPL 2025 में हालात बिल्कुल बदल चुके हैं। लगातार मिल रही हार और नए स्टार की कमी के चलते फैंस भी अब CSK से मुंह मोड़ने लगे हैं।
लगातार हार ने तोड़ा मनोबल
IPL 2025 की शुरुआत में ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन उनका प्रदर्शन फीका रहा और चोटिल होने के बाद वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इसके बाद टीम की कमान एक बार फिर माही के हाथों में दी गई, लेकिन टीम की किस्मत नहीं बदली।
अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में सिर्फ 2 जीत और 6 हार के साथ CSK अंकतालिका में 10वें स्थान पर है। इस गिरते ग्राफ ने ना सिर्फ टीम की उम्मीदों को झटका दिया है, बल्कि करोड़ों चाहने वालों का भरोसा भी हिला दिया है। अब उनके भीतर सीएसके को लेकर पहले जैसी बात नहीं रह गई है।
टिकटों की बिक्री थमी
चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबलों में टिकट मिलना पहले किसी जंग से कम नहीं होता था, लेकिन अब स्टेडियम की सीटें खाली नजर आ रही हैं। हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हुए मुकाबले में स्टेडियम हाउसफुल नहीं हो सका, जो कि CSK जैसे ब्रांड के लिए चिंता करने वाला बात है।
बता दें कि टीम का अगला मैच चेपॉक स्टेडियम, चेन्नई में ही होना है। एक वक्त था जब होम ग्राउंड पर CSK के टिकट कुछ ही मिनटों में बिक जाया करते थे। लेकिन इस बार टिकट उपलब्ध हैं और लोग खरीदने में उतनी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। हालांकि यह आपके लिए एक अच्छा मौका है। क्योंकि आसानी से आप टिकट खरीदकर एमएस धोनी जैसे महान खिलाड़ी को पास से देखने का आनंद उठा सकते हैं।