टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खराब प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार की टीम में जीतने की चाहत नहीं दिख रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के अंदर जीतने की भूख खत्म हो चुकी है।
अपने पुराने साथी हरभजन सिंह के साथ एक इंस्टाग्राम वीडियो में बातचीत के दौरान रैना ने माना कि पांच बार की चैंपियन सीएसके इस साल अब तक की सबसे कमजोर टीम लग रही है।
इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। टीम ने अब तक आठ में से सिर्फ दो मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। उनका नेट रन रेट भी बाकी सभी टीमों से खराब है। अगर टीम को प्लेऑफ में पहुंचना है, तो अब हर मुकाबला जीतना जरूरी है।
टीम के कप्तान एमएस धोनी ने रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद कप्तानी संभाली। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद कहा कि अब वो अगले सीजन यानी 2026 की तैयारियों पर फोकस कर रहे हैं, ताकि टीम और मजबूत बनकर लौटे।
टीम के पूर्व बल्लेबाज रैना ने कहा, “बिलकुल हां (क्या ये अब तक की सबसे कमजोर CSK टीम है?)। मुझे लगता है कि इस बार टीम में जीत की कोई चाहत नहीं दिख रही। नीयत की कमी है। किसी का अपमान करना नहीं चाहता, लेकिन जिस ब्रांड के लिए CSK जानी जाती है, वो अब नजर नहीं आ रहा।”
ऐसा लग रहा है कि CSK इस बार की नीलामी में चूक गई। टीम ने फॉर्म में चल रहे युवा खिलाड़ियों को पर्याप्त संख्या में नहीं चुना। उन्होंने राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, विजय शंकर और आर. अश्विन जैसे अनुभवी भारतीय खिलाड़ियों को जरूर टीम में शामिल किया, लेकिन ये खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।