राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL 2025 का सीजन अब तक बहुत अच्छा नहीं रहा है। RR ने इस सीजन अभी तक कुल 7 मैच खेले हैं, जिनमें से 5 में उसे हार मिली है। सिर्फ 2 मैचों में जीत हासिल हुई है। टीम के प्रदर्शन को लेकर पहले ही सवाल उठ रहे थे, और अब खबरें आ रही थीं कि टीम के अंदर भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
इन बातों ने तब जोर पकड़ना शुरू कर दिया, जब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में कप्तान संजू सैमसन और कोच राहुल द्रविड़ के बीच दूरी दिखाई दी थी। सुपर ओवर से पहले जब द्रविड़ सपोर्ट स्टाफ और कुछ खिलाड़ियों से बातचीत कर रहे थे, उस दौरान संजू सैमसन उनसे अलग खड़े दिखाई दिए। जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अफवाहें फैलने लगीं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।
कोच द्रविड़ ने अफवाहों को किया खारिज
राजस्थान रॉयल्स के बीच गुटबाजी और खिलाड़ियों के बीच अनबन को लेकर कोच राहुल द्रविड़ ने अब स्थिति स्पष्ट कर दी है। राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका जवाब दिया है। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता ये अफवाहें कहां से आ रही हैं। संजू और मैं पूरी तरह से एक पेज पर हैं।” द्रविड़ ने ये भी कहा कि संजू टीम के अहम खिलाड़ी हैं और हर फैसले में शामिल रहते हैं।
द्रविड़ ने टीम के माहौल को लेकर कहा कि, “टीम स्पिरिट अच्छी है और खिलाड़ी पूरी मेहनत कर रहे हैं। जब टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती, तो सबसे ज्यादा दुख खिलाड़ियों को ही होता है।”
सुपर ओवर में मिली हार
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली के खिलाफ बुधवार को खेले गए मुकाबले में सुपरओवर में हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाया था। जिसका पीछा करते समय राजस्थान रॉयल्स भी 4 विकेट खोकर 188 रन तक ही पहुंच पाया। इस कारण यह मैच सुपर ओवर में तब्दील हो गया।
सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने दो विकेट होकर 11 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने केवल 4 गेंद पर 13 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया।