मंगलवार शाम खेले गए IPL 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रनों से हरा दिया। इस मैच में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 112 रनों के छोटे से स्कोर का भी पीछा करने में असफल रही। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने होम ग्राउंड पर 111 रन बनाए थे। जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि इस मैच को कोलकाता नाइट राइडर्स आसानी से जीत लेगी।

IPL के इतिहास का सबसे छोटा टोटल डिफेंड किया

लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 62 रनों का स्कोर भी खड़ा कर लिया था। इस दौरान उसे जीत के लिए 75 गेंदों पर 50 रनों की दरकार थी। लेकिन जैसे ही कप्तान अजिंक्य रहाणे का विकेट गिरा उनकी पूरी टीम ताश के पत्ते की तरह ढह गई। अजिंक्य रहाणे ने इस मैच में 17 गेंद पर 17 रन बनाए थे, इसके बाद एलबीडब्ल्यू आउट कर युजवेंद्र चहल ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। यह IPL क्रिकेट के इतिहास का सबसे छोटा स्कोर है, जिसे कोई टीम डिफेंड करने में कामयाब रही है।

शर्मनाक हार के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे का गुस्सा अपने बल्लेबाजों पर फूटा है। उन्होंने खुद को जिम्मेदार बताते हुए सभी की क्लास लगाई है। अजिंक्य रहाणे ने मैच के बाद कहा कि, “मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं, मैंने गलत शॉट खेला, चूक गया, लेकिन यह वहीं से शुरू हुआ। मैं उस समय कोई जोखिम नहीं लेना चाहता था, मैं भी निश्चित नहीं था। विकेट इतना आसान नहीं था, 111 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था”

बैटिंग यूनिट पर निकाली भड़ास

अजिंक्य रहाणे ने आगे कहा कि, “हमने बैटिंग यूनिट के रूप में वास्तव में बहुत खराब बल्लेबाजी की, गेंदबाजों ने पंजाब की मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप के खिलाफ वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे लगा कि हम लापरवाह थे, एक इकाई के रूप में पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। मेरे दिमाग में बहुत सी बातें चल रही थीं। बहुत निराश हूं। मुझे खुद को वास्तव में शांत रखने और यह सोचने की जरूरत है कि मैं लड़कों से क्या बात करने जा रहा हूं।”

बता दें कि, मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी इस कदर शर्मनाक रही कि, 72 रनों के टीम स्कोर पर रहाणे के आउट होने के बाद टीम के 8 बल्लेबाज मिलकर महज 33 रन ही बना सके। जो उसके हार का कारण बना।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *