MS Dhoni

IPL की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक चेन्नई सुपर किंग्स अब जीत की पटरी पर वापस लौट आई है। पिछले 5 मुकाबले में लगातार मिली हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में इस टीम को जीत मिली है। एमएस धोनी के दोबारा कप्तान बनने का असर अब दिखने लगा है। वह असर इस कदर हावी है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को उसके ही घर इकाना स्टेडियम में 5 विकेट से पटखनी दे दी। बतौर कप्तान ही नहीं एक बल्लेबाज के रूप में भी महेंद्र सिंह धोनी ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने इस मुकाबले में अपनी टीम के लिए 11 गेंदों पर 26 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। माही ने इस मैच में एक विकेटकीपर के रूप में भी शानदार काम किया। उन्होंने मथीशा पथिराना की गेंद पर ऋषभ पंत का कैच लपका। जबकि आयुष बडोनी को स्टंपिंग कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। वही अब्दुल समद को रन आउट कर लखनऊ सुपर जाइंट्स को कम रनों पर रोकने का काम किया। जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया है।

मैच का हाल

अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे। जिसमें ऋषभ पंत की 49 गेंदों पर 63 रनों की धीमी पारी शामिल रही थी। वहीं दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को इस बार एक अच्छी शुरुआत मिली थी। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना पहला मुकाबला खेल रहे शेख रशीद ने कीवी बल्लेबाज रचिन रवींद्र के साथ मिलकर शुरुआती 5 ओवर में स्कोर को 50 रनों से आगे पहुंचा दिया था।

धोनी-दुबे ने किया कमाल

हालांकि यह दोनों बल्लेबाज लंबे समय तक क्रीज पर नहीं टिक सके। 27 रन बनाकर शेख रशीद और 37 रन बनाकर रचिन रवींद्र पवेलियन लौट गए, जिसके चलते सीएसके की पारी बीच में लड़खड़ाती हुई नजर आई। लेकिन अंत के ओवर्स में खुद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शिवम दुबे के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने अपनी टीम के लिए नाबाद रहते हुए 57 रनों की बड़ी साझेदारी की। जिसके चलते सीएसके की टीम हार के सिलसिले को तोड़ने में कामयाब रही।

एमएस धोनी की टीम के लिए अभी तक यह सीजन शानदार नहीं रहा है। उसे 7 मुकाबले में यह दूसरी जीत मिली है। अगर एमएस धोनी को प्लेऑफ के दौड़ में बने रहना है तो उन्हें अब अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखना होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *