CSK के हाथों अपने घर में मिली हार के बाद लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए अब एक अच्छी खबर सामने आ रही है। पीछे सीजन अपनी रफ्तार से कहर मचाने वाला और 157 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकने की क्षमता रखने वाला गेंदबाज अब टीम में वापसी करने वाला है, जी हां स्पीड मास्टर मयंक यादव के IPL 2025 में वापसी के संकेत मिल रहे हैं। चोटिल होने के चलते मयंक यादव अभी तक इस आईपीएल सीजन से बाहर रहे थे, जिसके चलते दर्शक उन्हें काफी मिस कर रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि मयंक यादव जल्द ही लखनऊ की टीम से जुड़ने वाले हैं। मयंक यादव को BCCI से वापसी करने के लिए मंजूरी मिल गई है, जिसका मतलब है कि वह आने वाले मुकाबलों में अब खेलते हुए नजर आएंगे।
आकाशदीप की होगी छुट्टी?
मयंक यादव की वापसी के बाद इस बात की प्रबल संभावना है कि LSG के प्लेइंग-11 से आकाशदीप की छुट्टी हो जाएगी। आकाशदीप को इस सीजन LSG की तरफ से खेलने का मौका जरूर मिल रहा है, लेकिन वह इस मौके को पूरी तरीके से भुनाने में कामयाब नहीं रहे हैं। उन्होंने पिछले 4 मैचों में केवल 3 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी इकोनामी भी अच्छी नहीं रही है। जिसके चलते उनके बाहर होने के आसार है।
वहीं दूसरी तरफ मयंक यादव की बात करें तो पिछले सीजन उन्होंने अपनी तेज स्पीड और बॉल पर नियंत्रण की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी थी। उन्होंने 4 मैचों 7 विकेट चटकाने का कारनामा किया था। इस दौरान अपनी तेज गेंदबाजी से वे बल्लेबाजों के दिमाग में खौफ पैदा कर रहे थे।
बेहतर स्थिति में LSG
मयंक यादव के न होने के बावजूद LSG की टीम इस समय अच्छी स्थिति में है, उसने अपने 7 मुकाबले में से 4 में जीत दर्ज की है। LSG की टीम 8 अंकों के साथ इस समय अंकतालिका में चौथे पायदान पर है। हालांकि उसे पिछले मुकाबले में अपने ही घर में CSK के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। इससे उबरना उसके लिए एक बड़ी बात होगी।