रविवार को खेले गए IPL 2025 के 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के विजय रथ को रोक दिया है, दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार 4 मुकाबले जीतकर इससे पहले टूर्नामेंट में अजेय बनी हुई थी। वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस ने भी लगातार मिली दो हार के सिलसिले को तोड़कर अपने कदम आगे बढ़ाएं।

अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले के दौरान एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। लाइव मैच के दौरान क्रिकेट फैंस आपस में भिड़ गए। क्रिकेट फैंस के बीच आपस में किसी बात को लेकर बहस हुई उसके बाद मामला इतना आगे बढ़ गया कि दोनों एक-दूसरे पर हाथापाई करने को उतारू हो गए।

सुरक्षाकर्मियों ने मामले को कराया शांत

इस दौरान मामले को ज्यादा आगे बढ़ते देख मैदान पर तैनात सुरक्षाकर्मी भी एक्शन में आ गए। सुरक्षा कर्मियों ने बीच में दखल देते हुए मामले को शांत कराया। इसके बाद दर्शकों के बीच का यह घमासान शांत हुआ। हालांकि यह घटना अब कमरे में कैद हो चुकी है। जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि क्रिकेट फैंस एक-दूसरे पर लात-घूसे की बारिश करते हुए नजर आ रहे हैं। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। क्रिकेट के प्रशंसक वहां तरह-तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

बता दें कि इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 205 रन बनाए थे। इस दौरान टीम की तरफ से तिलक वर्मा ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 60 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। वह मुंबई इंडियंस की तरफ से टॉप स्कोरर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 193 रन ही बना सकी। इस दौरान उसके लिए करुण नायर ने 40 गेंद पर 89 रन जरूर बनाएं, लेकिन उसके निचले क्रम के बल्लेबाज उनके इस योगदान को जीत में तब्दील नहीं कर सके।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *