शुक्रवार शाम खेले गए IPL 2025 के 16वें मुकाबले में मुबंई इंडियंस को लखनऊ सुपरजाइंट्स से करीबी हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 203 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए MI को 12 रनों से शिकस्त दी। यह हार मुबंई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांडया के लिए काफी दुखद रहा। क्योंकि यह इस सीजन उनकी टीम की तीसरी हार है, और लगातार ये सिलसिला जारी रहा तो मुंबई की टीम इस टूर्नामेंट में नॉकआउट में पहुंचने की दौड़ से बाहर हो जाएगी।
हार के बाद भावुक हुए पांडया
LSG के हाथों लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मिली हार के बाद कप्तान हार्दिक पांडया अपने आप को संभाल नहीं पाए, और भावुक हो गए, उनकी तस्वीर देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह हार से बेहद दुखी हैं, और रो रहे हैं। क्योंकि वायरल तस्वीर में वे मुंह नीचे करके खड़े थे, और मायूस नजर आ रहे थे।
Hardik cried !!
— RJ ALOK (@OYERJALOK) April 4, 2025
Hardik Pandya's raw emotion after the loss. 😭
Come back stronger Hardik !!!#LSGvsMI #RjAlok pic.twitter.com/yZAZpKYaVl
जीत के कगार पर खड़ी थी टीम
दरअसल इस मुकाबले में LSG की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मिचेल मार्श ( 60 रन ) और एडन मार्करम ( 53 रन ) के शानदार ओपनिंग की बदौलत 20 ओवर्स में 203 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। वहीं दूसरी तरफ 204 रनों के टारगेट को हासिल करने गई MI की टीम एक बेहतर स्थति में नजर आ रही थी। टीम के लिए नमन धीर( 46 रन) और सूर्य कुमार यादव (67 रन ) में मध्यक्रम में अच्छी पारियां खेली थी। जिसके चलते टीम जीत की तरफ अग्रसर थी।
लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के ऑउट होने के बाद टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई। स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा (23 गेंद 25 रन) क्रीज पर जरुर डटे रहे लेकिन उनके बल्ले से बड़े शॉट्स नहीं निकल रहे थे, जबकि टीम को बाउंड्री की दरकार थी। जिसके बाद 19वें ओवर में उन्हें रिटायर्ड आउट कर बाहर भेजना पड़ा। इस दौरान कप्तान हार्दिक पांडया ने 16 गेंदों पर नाबाद रहते हुए 28 रन जरुर बनाए, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में विफल रहे।
प्वाइंट्स टेबल पर नीचे खिसकी टीम
LSG से मिली इस हार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम अंकतालिका में नीचे खिसक गई, वह अब छठे से सातवें पायदान पर आ गई है। जबकि इस जीत के साथ LSG को एक पायदान का फायदा हुआ है। मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन अभीतक कुछ खास नहीं रहा है। उसने अपने 4 मुकाबलों में से 3 में हार का सामना किया है। केवल उसने KKR को अपने होम ग्राउंड पर हराया है।