सुनील नरेन

गुरुवार शाम खेले गए IPL 2025 के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से मात दे दी। इस मुकाबले में KKR के हरफनमौला खिलाडी सुनील नरेन ने अपनी टीम के लिए 1 विकेट हासिल किया। जिसके दमपर उन्होंने इतिहास रच दिया। वह KKR के लिए 200 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। साथ ही वह दुनिया के दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं, जिसने लीग क्रिकेट में किसी फ्रेंचाइजी के लिए विकेटों का दोहरा शतक लगाया है।

मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अंगकृष रघुवंशी (50 रन) और वेंकटेस अय्यर (60 रन) के शानदार अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर्स में 200 रन बनाए। 201 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की मजबूत बल्लेबाजी वाली टीम ताश के पत्ते की तरह ढह गई। SRH की टीम इस मुकाबले में महज 120 रनों पर ऑलआउट हो गई, आलम ये रहा कि उसके बल्लेबाज पूरा 20 ओवर भी नहीं खेल सके।

सुनील नरेन ने जमाया सिक्का

SRH के खिलाफ सुनील नरेन ने टीम के 10वें ओवर में अपनी तीसरी गेंद पर कामिन्दु मेंडिस के रूप में अपना 200वां विकेट लिया। इस मैच में मेंडिस ने 20 गेंदों में 27 रन बनाए थे। दरअसल सुनील नरेन ने सनराइजर्स के लिए IPL में 182 विकेट पूरे किए हैं, लेकिन उनके पास इसी फ्रेंचाइजी में चैंपियन लीग टी20 में पहले से ही 18 विकेट हैं, जिसके चलते उन्होंने दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है।

सुनील नरेन से पहले महज एक गेंदबाज यह कारनामा कर सका है, उस गेंदबाज का नाम पटेल हैं, जिन्होंने 200 से ज्यादा विकेट हासिल किया है। पटेल ने नाटिंघम शायर के लिए 208 विकेट चटकाए हैं।

प्वाइंट्स टेबल में लगाया छलांग

बता दें कि इस जीत के साथ IPL 2025 के अंकतालिका में बड़ा फेरबदल हुआ है, अब KKR की टीम प्वाइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर आ गई है। इससे पहले वह सबसे नीचे थी। इस सीजन के 4 मैचों में यह KKR की दूसरी जीत है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *