आईपीएल के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सीजन की पहली जीत हासिल की। इससे पहले मुंबई की टीम को पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था जिसमें उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला था। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में मुंबई ने कुछ अहम बदलाव किये जिसका रिजल्ट उन्हें जीत के रूप में देखने को मिला।
इस मैच में टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की और केकेआर के खिलाफ ताबड़तोड़ 9 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली। ऐसा करते ही वो भारत की ओर से टी-20 क्रिकेट में 8000 रन बनाने वाले पांचवे खिलाड़ी बन गये हैं। 27 रनों की इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और तीन छक्के लगाये जिसकी मदद से मुंबई ने कोलकाता के दिये गये 116 रनों के लक्ष्य को 12.5 ओवरों में ही पूरा कर लिया।
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में 9 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाकर टी20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे किए। इसी के साथ वो विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और सुरेश रैना के बाद 8000 या उससे अधिक टी20 रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्यकुमार ने यह मुकाम अपने करियर के 288वें टी20 मैच में हासिल किया, जो कोहली और धवन जैसे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की तुलना में अधिक मैचों के बाद आया है।
सूर्यकुमार यादव भारतीय टी20 क्रिकेट में अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। उनके करियर में नया मोड़ तब आया जब उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलना शुरू किया। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ की जहां वो बतौर बैटिंग ऑलराउंडर खेला करते थे और बाद में मुंबई इंडियंस से जुड़कर भारतीय क्रिकेट में अपनी नई पहचान बनाई।
भारत के तरफ से टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:
विराट कोहली – 12,976
रोहित शर्मा – 11,851
शिखर धवन – 9,797
सुरेश रैना -8,654