भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने खुद ही अपने भविष्य को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है। भारतीय टीम ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गये फाइनल मैच में तीनों ही डिपार्टमेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराते हुए चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
इस मैच से पहले कयास लगाये जा रहे थे की टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस फाइनल मुकाबले के बाद संन्यास ले लेंगे। आगे आने वाले कुछ महीनों में भारतीय टीम वनडे फॉर्मेट में मैच नहीं खेलने वाली है और अब टीम की नजर 2027 पर भी होगी और ऐसे में बीसीसीआई चाहेगी की रोहित टीम के कप्तान बने रहे और भारत की झोली में एक और ट्रॉफी आ जाये।
न्यूजीलैंड को चार विकेट से पटखनी देने के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने भविष्य को लेकर बात की और प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैं इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट नहीं लूंगा। जितने भी बातें बाहर चल रही है वो केवल अभवाह है।”
रोहित को उनकी विष्फोटक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 83 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
भारत ने 252 रनों के लक्ष्य को 49 ओवरों में पूरा कर चैंपियंस ट्रॉफी पर तीसरी बार कब्जा जमाया। इसके साथ ही, भारत यह रिकॉर्ड बनाने वाली पहली टीम बन गई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 251 रन बनाकर 7 विकेट गंवाए। डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने अर्धशतक लगाए। भारत के लिए कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए।