भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने कहा है कि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के लिए पूरी तरह फिट हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला रविवार, 9 फरवरी को कटक के बाराबाती स्टेडियम में होगा। कोटक ने यह जानकारी प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
कोटक ने कोहली के खेलने के बारे में कहा, “कोहली खेलने के लिए बिल्कुल फिट है और वो प्रैक्टिस भी करने आये थे और वो अच्छी लय में दिख रहे हैं।”
इससे पहले, 36 साल के विराट कोहली ने गुरुवार, 6 फरवरी को नागपुर के वीसीए स्टेडियम में पहला वनडे नहीं खेला था। वह अपने दाएं घुटने की चोट की वजह से बाहर हो गए थे। उनकी जगह श्रेयस अय्यर को टीम में खेलने का मौका मिला।
नागपुर में प्लेयर ऑफ द मैच रहे शुभमन गिल ने भी बताया कि पहला वनडे न खेलने के बाद विराट दूसरे वनडे के लिए पूरी तरह फिट हैं।
युवा बल्लेबाज गिल ने कहा, “जब वह सुबह उठे, तो उनके घुटने में थोड़ी सूजन थी। वह कल के अभ्यास सत्र तक बिल्कुल ठीक थे। चिंता की कोई बात नहीं है। वह अगले मैच के लिए जरूर फिट होंगे।”
भारत ने पहला वनडे चार विकेट से जीत लिया, लेकिन अगर विराट कोहली अगले मैच में खेलते हैं, तो टीम को अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना पड़ सकता है। श्रेयस अय्यर के टीम में बने रहने की संभावना ज्यादा है, क्योंकि उन्होंने 36 गेंदों में 59 रन की शानदार पारी खेली थी, जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल थे।
249 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जल्दी आउट हो गए। इसके बाद अय्यर ने सिर्फ 30 गेंदों में अर्धशतक लगाकर टीम को संभाला। उन्होंने शुभमन गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की अहम साझेदारी की। गिल ने 96 गेंदों पर 87 रन बनाए।
अगर कोहली रविवार को खेलते हैं, तो जायसवाल को टीम से बाहर होना पड़ सकता है, जिससे गिल रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। फिलहाल, भारतीय टीम कटक में दूसरा वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी और 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आत्मविश्वास बढ़ाना चाहेगी।