आईपीएल 2025 से पहले भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने होम ग्राउंड पहुंच चुके हैं और आगामी सीजन से पहले उन्होंने नेट प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। धोनी ने एक बार फिर से बड़े-बड़े छक्के लगाए और गेंदबाजों को आगाह कर दिया कि भले ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन वो आज भी बड़े छक्के जड़ने में माहिर हैं।इस सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच इडेन गार्डेन्स में 22 मार्च को खेला जाएगा और दोनों ही टीमों ने इसके लिए अपनी-अपनी तैयारी शुरु कर दी है।

आईपीएल 2025 से पहले महेंद्र सिंह धोनी को सीएसके ने चार करोड़ की राशि में रिटेन किया। ये तभी संभव हो पाया क्योंकि बीसीसीआई के एक नये नियम के तहत जिस खिलाड़ी ने पांच साल से ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी की सूची में रखा जाएगा।

इसी बीच भारत के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। कुंबले का कहना है कि धोनी शायद ही सीएसके की प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाये।

जियो हॉटस्टार से बात करते हुए पूर्व खिलाड़ी ने कहा, “क्योंकि रूतुराज गायकवाड़ टीम के कप्तान हैं धोनी शायद ही इस बार मैदान पर सीएसके के लिए खेलते हुए नजर आये। हालांकि ऐसा हो सकता है की इंपैक्ट प्लेयर के नियम के कारण हो सकता है धोनी को मौका मिला जाये और वो बिना हर मैच खेले भी टीम के लिए योगदान कर सकते हैं।”

धोनी ने 264 आईपीएल मैच खेले हैं और इसमें 39.12 की औसत और 137.53 के स्ट्राइक रेट से 5243 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 24 अर्धशतक लगाने का कारनामा भी किया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *